एक बार राजीव दीक्षित जी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक लेक्चर कर रहे थे. डिपार्टमेंट ओफ़ मैथामेटिक्स में वहाँ के प्रोफ़ेसर से राजीव जी ने पूछा - आप कोलगेट क्यों इस्तेमाल करते हैं.
प्रोफ़ेसर बोला- क्योकि इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी होती है. इसमें बहुत अच्छा छाग बनता है. राजीव जी ने प्रोफ़ेसर को सलाह दी- अगर छाग ही चाहिये तो साबुन इस्तेमाल करो, एरियल इस्तेमाल करो उसमें तो सबसे ज्यादा छाग बनता है. नही तो शेविंग क्रीम इस्तेमाल करो उससे भी बहुत अच्छा छाग बनता है.
प्रोफ़ेसर एकदम चुप. कुछ देर बाद प्रोफ़ेसर से राजीव जी प्रश्न किया- आपही बताइये क्वालिटी क्या होती है?????
राजीव जी प्रोफ़ेसर से बोले-मैथामेटिक्स के प्रोफ़ेसर होके नही जानते की क्वालिटी क्या होती है तो सीधा बोला करो, हम विज्ञापन देखकर समान खरीद लाते हैं
तब राजीव जी ने प्रोफ़ेसर को समझाया कि - कोलगेट जिससे बनता है यह देखने वाली क्वालिटी है. तब उन्होंने बताया- एक कैमिकल होता है ''सोडियम लोरेन सल्फ़ेड''. इससे कोलगेट बनता है. सोडियम लोरेन सल्फ़ेड डाले बिना किसी भी कोलगेट में झाग नही बन सकता. अगर आप कैमिस्ट्री की डिक्क्षनरी में देखेंगे तो पायेंगे कि उसके सामने लिखा है- ''पोयज़न'' अर्थात् यह जहर है. दशमलव पाँच मिलिग्राम मात्रा में शरीर में जाये तो कैंसर कर देता है और वह कोलगेट में भरपूर मात्रा में मिलाया जाता है. आपनी बात बढ़ाते हुये राजीव जी प्रोफ़ेसर से बोले- आपको एक जानकारी और दूँ, अमेरिका और यूरोप के देशों में जब यह कोलगेट बेचा जाता है तो उस पर चेतावनी लिखनी पड़ती है. जैसे भारत में सिगरेट के पैकेट पर लिखा होता है. 'सिगरेट पीना स्वास्थय के लिये हानिकारक है'. वैसे कोलगेट के डिब्बे पर अंग्रेजी में लिखा होता है-
1 कोलगेट करना स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है.
2. छह साल से कम उम्र के बच्चों को यह कोलगेट मत देना क्योकि बच्चे उसे चाट लेते हैं और उसमें कैंसर करने वाला कैमिकल है. अगर गलती से किसी बच्चे ने कोलगेट कर लिया तो उसे तुरन्त होस्पिटल लेकर जाना. इतना खतरनाक है ये कोलगेट
3. अगर आप मैच्योर हैं तो बहुत ही कम मात्रा में लें अर्थात मटर के दाने से भी आधा...........
No comments:
Post a Comment