राहुल गाँधी ने अपने भाषण में कहा कि मेरी माँ आज रात मेरे पास आकर रोई थी. राहुल बाबा आपकी माँ तो आज आपके पास आकर रोई. आम जनता की माँ तो 65 सालों से रो रही है. अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को जबरदस्ती भूखे सुलाते हुये. दामिनी की माँ जैसी अनेकों मायें अपनी बच्चियों को तड़प तड़पकर मरते हुये देखकर रो रही हैं. देश पर कुर्बान हुये सैनिकों की माँ अपने बेटों के सिर के लिये रो रही हैं. राहुल बाबा आपकी माँ को इन पर रोना क्यों नही आता?????
राहुल गाँधी जी ने अपने भाषण में कहाँ कि वह दादी और पिता की हत्या पर रोये थे-
राहुल बाबा क्योकि आपको देश के बारें में ज्यादा जानकारी नही है. इसलिये हम आपको बता देते हैं कि आपकी दादी या पिता का ही कत्ल नही हुआ था. 1984 के दंगों में हजारों पिता का कत्ल हुआ था. हजारों सिक्खों को बीच चौराहे पर जिन्दा जला दिया गया था. उनके भी छोटे-छोटे मासूम बच्चे रोये थे. राहुल बाबा आपके साथ तो पूरा देश था पर उन मासूम बच्चों से पूछो जिन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी थी. जिनके आँसू भी पोछने वाला कोई नही था.
उस वक्त आपकी माताश्री क्यों नही रोई??
असम दंगों में सैकड़ों हिन्दुओं को तड़पा-तड़पा कर मार ड़ाला गया. तब आपके आंसू क्यों नही आये?? सैकड़ों राम भक्तों को ट्रेन में बन्द करके जिन्दा जला ड़ाला गया. तब आप माँ-बेटे की आँखों में आंसू क्यों नही आये??
क्योकि वो आपका या आपकी माता के परिवार का हिस्सा नही थे. इसलिये उनकी मौत पर आप लोगों को रोना नही आया.....
जब आप लोग खुद इस देश को अपना परिवार नही मानते तो किस हक से आप लोग इस देश पर राज करना चाहते हो??
खुद को युवाओं का नेता कहलाना पसन्द करते हैं ना ! तो इण्ड़िया गेट पर मासूम युवाओं को पीटते देखकर कर आपको रोना क्यों नही आया??
जब भी युवा आपका साथ चाहता है और आप विदेश भाग जाते हैं. आपको तब रोना क्यों नही आता??
देश में आयें दिन आतंकवादी हमलों में सैकड़ों लोग मारे जाते हैं तब आपको रोना क्यों नही आता??
कौन 65 सालों से हिन्दुस्तान पर शासन कर रहा है?? नही पता तो हम बताते हैं. 65 सालों से आपके नाना, दादी, पिता और अब प्रधानमंत्री मंदमोहन रोबोट की चाबी आपकी माताश्री ही लेकर घूम रही हैं. किसने रोका है आप लोगों को देश को सुशासन देने से??
देश में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, आतंकवाद अपने चर्मोत्कर्ष पर है. आप दोनों माँ-बेटे को इस पर रोना क्यों नही आता??
राहुल बाबा, अब ये आपका और आपके परिवार का फ़र्जी इमोशनल ड्रामा नही चलने वाला क्योकि अब जनता सब जान समझ चुकी है. इसलिये कांग्रेसी चाटुकार भले आपके तलवे चाटे लेकिन हिन्दुस्तान की जनता आपकी फ़र्जी नौटंकी पर एक ना एक दिन आप माँ-बेटे पर जूता जरुर बरसायेगी.....
जय श्रीराम.......
राहुल गाँधी जी ने अपने भाषण में कहाँ कि वह दादी और पिता की हत्या पर रोये थे-
राहुल बाबा क्योकि आपको देश के बारें में ज्यादा जानकारी नही है. इसलिये हम आपको बता देते हैं कि आपकी दादी या पिता का ही कत्ल नही हुआ था. 1984 के दंगों में हजारों पिता का कत्ल हुआ था. हजारों सिक्खों को बीच चौराहे पर जिन्दा जला दिया गया था. उनके भी छोटे-छोटे मासूम बच्चे रोये थे. राहुल बाबा आपके साथ तो पूरा देश था पर उन मासूम बच्चों से पूछो जिन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी थी. जिनके आँसू भी पोछने वाला कोई नही था.
उस वक्त आपकी माताश्री क्यों नही रोई??
असम दंगों में सैकड़ों हिन्दुओं को तड़पा-तड़पा कर मार ड़ाला गया. तब आपके आंसू क्यों नही आये?? सैकड़ों राम भक्तों को ट्रेन में बन्द करके जिन्दा जला ड़ाला गया. तब आप माँ-बेटे की आँखों में आंसू क्यों नही आये??
क्योकि वो आपका या आपकी माता के परिवार का हिस्सा नही थे. इसलिये उनकी मौत पर आप लोगों को रोना नही आया.....
जब आप लोग खुद इस देश को अपना परिवार नही मानते तो किस हक से आप लोग इस देश पर राज करना चाहते हो??
खुद को युवाओं का नेता कहलाना पसन्द करते हैं ना ! तो इण्ड़िया गेट पर मासूम युवाओं को पीटते देखकर कर आपको रोना क्यों नही आया??
जब भी युवा आपका साथ चाहता है और आप विदेश भाग जाते हैं. आपको तब रोना क्यों नही आता??
देश में आयें दिन आतंकवादी हमलों में सैकड़ों लोग मारे जाते हैं तब आपको रोना क्यों नही आता??
कौन 65 सालों से हिन्दुस्तान पर शासन कर रहा है?? नही पता तो हम बताते हैं. 65 सालों से आपके नाना, दादी, पिता और अब प्रधानमंत्री मंदमोहन रोबोट की चाबी आपकी माताश्री ही लेकर घूम रही हैं. किसने रोका है आप लोगों को देश को सुशासन देने से??
देश में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, आतंकवाद अपने चर्मोत्कर्ष पर है. आप दोनों माँ-बेटे को इस पर रोना क्यों नही आता??
राहुल बाबा, अब ये आपका और आपके परिवार का फ़र्जी इमोशनल ड्रामा नही चलने वाला क्योकि अब जनता सब जान समझ चुकी है. इसलिये कांग्रेसी चाटुकार भले आपके तलवे चाटे लेकिन हिन्दुस्तान की जनता आपकी फ़र्जी नौटंकी पर एक ना एक दिन आप माँ-बेटे पर जूता जरुर बरसायेगी.....
जय श्रीराम.......
बिलकुल सच !!
ReplyDelete