आदरणीय श्री जवाहर लाल नेहरु जिन्हें प्यार से हमारे हिन्दुस्तानी बच्चे चाचा नेहरु के नाम से जानते हैं. जिनके जन्मदिवस को ''बाल दिवस'' के रुप में मनाते हैं. लेकिन यह नही जानते की क्यों मनाते हैं तो चलो हम ही इस विषय पर कुछ प्रकाश ड़ालते हैं.
(मुझे इसका कारण कुछ भी नही दिखता.... परन्तु यदि मान रखा है तो इसका भी कुछ ठोस कारण तो जरुर ही होगा.)
इसका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कारण यह हो कि उन्होने देश के लिये व आने वाले भविष्य के लिये जो किया शायद कोई नही कर सकता.... इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण - श्री जवाहरलाल नेहरु के कारण ही चीन ने सन् 1962 में भारत की 37555 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया. सन् 1964 व सन् 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में हजारो भारतीय सैनिकों ने अपनी जान देकर पाकिस्तान की जमीन कब्जा किया, लेकिन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को वापस लिये बिना ही ताशकंद और शिमला समझौता करके यह जमीन और बांगलादेश में बन्दी बनाये गये 93 हजार पाकिस्तानी सैनिक पाकिस्तान को लौटा कर मातृ - भूमि पर मिट जाने वाले हजारों भारतीय सैनिकों के साथ विश्वासघात करने का काला कारनामा हमारे प्यारे चचा जान ने किया है. इसलिये ये सचमुच हिन्दुस्तान के चचा कहलाने के लायक है. जो चाचू... मामू बनाकर चले गये..... सब मिलकर मनाईये उनका जन्म दिवस ''बाल दिवस'' के रुप में.
No comments:
Post a Comment