Tuesday, January 31, 2012
अखण्ड़ भारत...
हिन्दुओं अगर अपना जीवन, अपना धन, अपना धर्म, और अपनी नारियों को बचाना है अपनी संतानों का भविष्य सुरक्षित रखना है तो आज और अभी से सौगंध खाकर प्रतिज्ञा करो कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक, कच्छ से लेकर आसाम तक हम एक हैं. न हम ब्राह्मण हैं, न क्षत्रिय हैं, न वैश्य हैं न शूद्र हैं, न हम ऊँच है, न नीच हैं, न स्वर्ण हैं न दलित हैं. हम एक हैं. हम एक हैं. अब हम विशाल हिन्दु वोट बैंक बनायें. आज का सबसे पुण्य कार्य यही है. यह आत्मरक्षा का धर्म है. जो सर्वोपरि है. इसी उद्देश्य से निकाल दो हिन्दु समाज से शूद्र या दलित जैसे शब्द, भूल जाओ अव्यवहारिक अहिंसा को, मिटा दो अतिसहिष्णुता रुपी नपुसंकता को और आओ बनाये एक हिन्दुस्तान.... अखण्ड़ भारत... हिन्दुस्तान जिन्दाबाद......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment